किसी भी रिश्ते में एक ऐसा मोड़ आता है, जब दोनों पार्टनर में से कोई भी एक जरा सा बहक जाए तो फिर तमाम उम्र के लिए बस एक कसक रह जाती है। अक्षय कुमार और रवीना टंडन एक-दूसरे के साथ बेहद जचते थे, दोनों के प्यार के किस्से हर तरफ थे। दोनों बस शादी करने ही वाले थे, कि एक रात ने सबकुछ बदल दिया।
अक्षय कुमार और रवीना टंडन 90 के दशक की शुरुआत में उभरते सितारे थे। दोनों में जब मुलाकातें हुईं तो प्यार हो गया। दोनों की फिल्म 1994 में रिलीज हुई। शूटिंग के दौरान दोनों का प्यार परवान चढ़ गया। फिल्म रिलीज हुई तो 'टिप-टिप बरसा पानी' गाने ने तो आग ही लगा दी। दोनों का पर्दे पर रोमांस दर्शकों को भी खूब पसंद आया। दोनों के प्यार के किस्से फिल्मी गलियारों में खूब चटकारे लेकर सुनाए जाने लगे। बात सिर्फ इतनी ही नहीं थी। ये दोनों भी हर वक्त जगह एक-दूसरे के साथ ही पहुंचते थे।
1996 में जब दोनों 'खिलाडियों का खिलाड़ी' की शूटिंग कर रहे थे, तो कई बार दोनों की शादी की अफवाह भी उडी। शादी की खबर तो अफवाह थी लेकिन ये हकीकत थी कि इसी दौरान दोनों सबसे छुपकर मंदिर में सगाई कर ली। रवीना ने फिल्में छोड़ने का फैसला कर लिया क्योंकि अक्षय नहीं चाहते थे कि वो शादी के बाद फिल्मों में काम करें। सब ठीक चल रहा था कि इसी बीच 'खिलाडियों का खिलाड़ी' की शूटिंग के दौरान अक्षय और रेखा की करीबी की खबरें आईं।
रवीना टंडन जो अक्षय के प्यार में अपना करियर छोड़ने को तैयार बैठीं थी। अक्षय और रेखा की करीबी की खबर से टूट गईं। कहा जाता है कि 'खिलाडियों का खिलाड़ी' की रिलीज के बाद हुई एक पार्टी में रेखा और अक्षय का देर तक साथ रहना रवीना को अखर गया। अक्षय की ये हरकत इस रिश्ते की कब्रगाह साबित हुई। ये रात ही दोनों के प्यार की आखिरी रात बन गई, नहीं तो ये कहा जा सकता है कि शायद आज रवीना टंडन के पति अक्षय कुमार होते। ये कहानी यहां खत्म नहीं होती।
बॉलीवुड की गलियों से कभी भी पूरा सच सामने नहीं आता, उसमें कुछ अटकलें तो कुछ अफवाहें होती हैं। प्रशंसकों को दोनों की शादी की खबर का इंतजार था, लेकिन सामने आई अलगाव की खबर। इसके बाद दोनों के रिश्ते को लेकर कई अफवाहें उड़ीं, बहुत सी बातें कही गईं। कई सच तब सामने आए जब इस रिश्ते की कई परतों को उघेड़ा खुद रवीना टंडन ने। उन्होंने अलगाव से उबरने के बाद अक्षय के बारे में कई खुलासे किए।
0 comments:
Post a Comment