अगर आपका सोशल मीडिया पर अकाउंट है और वह लम्बे समय से निष्क्रिय पड़ा है, तो सावधान हो जाइए । हैकरों ने दुस्साहस दिखते हुए फेसबुक के सीईओ मार्क ज़ुकरबर्ग का ट्विटर व पिंटरेस्ट अकाउंट हैक कर लिया । साइबर चोरों ने यह भी दावा किया कि उनके लिंकेडीन अकाउंट से उन्हें ज़ुकरबर्ग के बारे में अहम जानकारी मिली ।
'अवरमाईन' नाम के हैकर ग्रुप ने ज़ुकरबर्ग के ट्विटर अकाउंट पर ही हैकिंग कि जानकारी दी । हालांकि बाद में उन लोगों ने इस पोस्ट को हटा लिया । ट्विटर ने इस ग्रुप का अकाउंट भी खत्म कर दिया है ।
हैकर ने पासवर्ड सार्वजनिक किया : 'अवरमाईन' नाम के इस हैकर ग्रुप ने ट्वीट किया , ' हे मार्क ! हमने आपका अकाउंट हैक कर लिया है । आपका लिंकेडीन पासवर्ड 'डीएडीएडीए' है । आपकी सुरक्षा टेस्टिंग के लिए हमने ऐसा किया | हमसे संपर्क कीजिए । '
2012 में 'लिंकेडीन' के चुराए गए ११.७ करोड़ यूज़र्स आईडी व पासवर्ड को हाल में ऑनलाइन बेचने कि कोशिश भी कि गई । ऑनलाइन के 'ग्रे' बाजार में एक यूजर आईडी व पासवर्ड कि कीमत 2300 डॉलर थी ।
0 comments:
Post a Comment