Monday, 6 June 2016

ज़ुकरबर्ग का अकाउंट हुआ हैक


अगर आपका सोशल मीडिया पर अकाउंट है और वह लम्बे समय से निष्क्रिय पड़ा है, तो सावधान हो जाइए   हैकरों ने दुस्साहस दिखते हुए फेसबुक के सीईओ मार्क ज़ुकरबर्ग का ट्विटर व पिंटरेस्ट अकाउंट हैक कर लिया   साइबर चोरों ने यह भी दावा किया कि उनके लिंकेडीन अकाउंट से उन्हें ज़ुकरबर्ग के बारे में अहम जानकारी मिली  

'अवरमाईन' नाम के हैकर ग्रुप ने ज़ुकरबर्ग के ट्विटर अकाउंट पर ही हैकिंग कि जानकारी दी   हालांकि बाद में उन लोगों ने इस पोस्ट को हटा लिया   ट्विटर ने इस ग्रुप का अकाउंट भी खत्म कर दिया है  

हैकर ने पासवर्ड सार्वजनिक किया : 'अवरमाईन' नाम के इस हैकर ग्रुप ने ट्वीट किया , ' हे मार्क ! हमने आपका अकाउंट हैक कर लिया है   आपका लिंकेडीन पासवर्ड 'डीएडीएडीए' है   आपकी सुरक्षा टेस्टिंग के लिए हमने ऐसा किया | हमसे संपर्क कीजिए  '

2012 में 'लिंकेडीन' के चुराए गए ११.७ करोड़ यूज़र्स आईडी व पासवर्ड को हाल में ऑनलाइन बेचने कि कोशिश भी कि गई   ऑनलाइन के 'ग्रे' बाजार में एक यूजर आईडी व पासवर्ड कि कीमत 2300 डॉलर थी  
Share:

0 comments:

Post a Comment

Advertisement

ताज़ा ख़बरें

Subscribe via E-mail :

मुख्य ख़बरें