Tuesday, 26 April 2016

विराट बनने के लिए कोहली ने किये हैं सारे त्याग



टी-20 क्रिकेट ने इस खेल की सूरत काफी हद तक बदल दी | क्लासिक शॉट्स की जगह 360 डिग्री शॉट ,स्कूप शॉट,रिवर्स शॉट ने ले ली |लेकिन एक बल्लेबाज ऐसा है जिसने इस खेल में टेस्ट क्रिकेट की शास्त्रीय शैली की वापसी कराई | वो और कोई नहीं बल्कि इस क्रिकेट फॉर्मेट के नंबर -1  बल्लेबाज विराट कोहली हैं | 

ऐसा मनना विराट के कोच राजकुमार शर्मा का है | विराट के कोच का कहना है अगर खेल में तकनीक को ठीक रख जाये तो किसी भी फॉर्मेट में रन बनाए जा सकते हैं | कोच ने कहा मेरे हिसाब से टेस्ट क्रिकेट ही असली क्रिकेट है और इस शैली में खेलते हुए आप किसी फॉर्मेट में सफल हो सकते हैं | विराट ने इस तथ्य को अपनी बल्लेबाजी से पूरी तरह साबित किया है |  
Share:

0 comments:

Post a Comment

Advertisement

ताज़ा ख़बरें

Subscribe via E-mail :

मुख्य ख़बरें