लगता है कि रित्विक धनजानी और मॉनी राय के बीच सबकुछ अच्छा नहीं चल रहा है। ये दोनों कलाकार फिलहाल के 'सो यू थिंक यू कैन डांस' को होस्ट कर रहे हैं। खूबसूरत अभिनेत्री मॉनी राय ने आगामी एपिसोड की शूटिंग के दौरान रित्विक धनजानी को थप्पड़ जड़ दिया है। जी हां, आपने बिल्कुल सही सुना है!
आगामी एपिसोड में प्रतिभागी अपने डांसिंग कौशल को दिखाने के लिये विभिन्न प्रॉप्स पर डांस करते नजर आयेंगे। एक प्रतिभागी तरूण मैनेक्विन के साथ डांस कर रहा था। इसे और मजेदार बनाने के लिये मॉनी ने मैनेक्विन के हाथ से रित्विक को थप्पड़ रसीद कर दिया।
इसे भी पढ़ें:- अक्षय ने ना की होती वो 'गलत हरकत' तो आज रवीना होती उनकी पत्नी
उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं था कि यह प्रॉप वाकई में जितना नजर आ रहा था, उससे कहीं अधिक भारी था। इस घटना के बाद रित्विक का पूरा चेहरा सूज गया और उन्हें सूजे हुये चेहरे के साथ पूरे एपिसोड की शूटिंग करनी पड़ी। उम्मीद है कि इन दोनों होस्ट्स के बीच सबकुछ ठीक हो!
0 comments:
Post a Comment