नई दिल्ल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया कि उन्होंने पाकिस्तानी जांच दल को भारत के पठानकोट एयरवेस पर आतंकवादी हमले की जांच की इजाजत देकर पाकिस्तान के समक्ष घुटने टेक दिए हैं. केजरीवाल ने मीडिया से कहा कि पाकिस्तान भारत के खिलाफ हिंसा को शरण दे रहा है. केजरीवाल ने सवाल किया कि पाकिस्तान के सुरक्षा और खुफिया अधिकारियों को उसकी जांच की इजाजत कैसे दी जा रही है, जो उनके द्वारा ही प्रायोजित है.
केजरीवाल ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के समक्ष घुटने टेक दिए हैं.”
पाकिस्तान का एक दल पठानकोट आतंकवादी हमले की जांच के लिए भारत आया हुआ है. भारत ने हमले के लिए पाकिस्तानी आतंकवादियों को जिम्मदार ठहराया था. हमले में सात भारतीय सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए थे और सभी आतंकवादी भी मारे गए थे.
0 comments:
Post a Comment