वायरल सच में आज बात बाबा रामदेव की एयरलाइंस पर वायरल हो रहे फोटो की. दावा कुछ ऐसा है कि रामदेव अगले महीने 22 अप्रैल को पतंजलि एयरलाइंस लॉन्च करने जा रहे हैं. तो चलिए देखते हैं क्या वाकई 22 अप्रैल को पतंजलि एयरलाइंस शुरू होने वाली है या नहीं?
बाबा रामदेव की पतंजलि आयुर्वेद का दवाईयों से शुरु हुआ सफर खाने पीने की चीजों से लेकर कॉस्मेटिक तक पहुंच चुका है साल दर साल कंपनी का टर्नओवर बढ़ता जा रहा है रामदेव नए-नए प्रोडक्ट लॉन्च कर रहे हैं लेकिन सोशल मीडिया पर ताजा खबर ये फैलाई जा रही है कि रामदेव पतंजलि एयरलाइंस लॉन्च करने जा रहे हैं.
इसी जानकारी के साथ फेसबुक लेकर व्हाट्सएप तक एक फोटो खूब वायरल हो रहा है. फोटो के जरिए दावा किया जा रहा है कि बाबा रामदेव ने 22 अप्रैल को एयरलाइंस लॉन्च करने का एलान करके सबको चौंका दिया. बाबा रामदेव अब एयरलाइंस कंपनियों को भी टक्कर देने जा रहे हैं.
एयरलाइंस का किराया भी बता दिया गया है दावा है कि
- लखनऊ से दिल्ली तक का किराया- 1500 रुपए होगा
- लखनऊ से बेंगलुरु तक- 2500 रुपए
- दिल्ली से मुंबई तक का किराया- 4000 रुपए
- और दिल्ली से चेन्नई तक सिर्फ 4000 रुपये में पहुंच जाएंगे आप
एयरलाइंस की फोटो के साथ ही सोशल मीडिया पर एक और तस्वीर वायरल हो रही है. बीयर की बोतल पर रामदेव का फोटो लगाकर स्वदेशी बीयर बनाने का दावा किया गया है और चर्चा की जा रही है कि विजय माल्या की किंगफिशर एयरलाइंस और बीयर की जगह लेने के लिए रामदेव अपनी बीयर और एयरलाइंस शुरू करने वाले हैं.
बाबा रामदेव ने ही इन खबरों का खारिज कर दिया है लेकिन झूठ फैलाने वालों का आलम ये है कि रामदेव के हवाले से ही ये तक बताया जा रहा है कि पायलट धोती कुर्ते में दिखेंगे और विमान में सिर्फ वेज खाना ही मिलेगा.
0 comments:
Post a Comment