Monday, 4 April 2016

सीरिया से चार भारतीयों को रिहा करा लिया गया है : स्वराज


विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज कहा कि सीरिया से चार भारतीयों को रिहा करा लिया गया है.

सीरियाई सरकार ने जनवरी में चार भारतीयों को गिरफ्तार कर लिया था जो रिपोर्ट्स के अनुसार इस्लामिक स्टेट संगठन आईएसआईएस से जुड़ने के लिए जा रहे थे.

स्वराज ने ट्वीट कर कहा, ‘‘हम लोगों ने सीरिया से चार भारतीयों को रिहा करा लिया है.’’ इस संदर्भ में लगातार कई ट्वीट करते हुए विदेश मंत्री ने कहा, ‘‘अरूण कुमार सैनी, सर्वजीत सिंह, कुलदीप सिंह और जोगा सिंह आपका देश में स्वागत है. मैं उन अधिकारियों की प्रशंसा करती हूं जिन्होंने सीरिया से भारत तक की यात्रा में उनकी मदद की.’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं ने उनकी रिहाई के लिए सीरिया के उप प्रधानमंत्री से इस साल जनवरी में उनके भारत दौरे के दौरान आग्रह किया था. शुक्रिया सीरिया.’’
Share:

0 comments:

Post a Comment

Advertisement

ताज़ा ख़बरें

Subscribe via E-mail :

मुख्य ख़बरें