Saturday, 30 April 2016

वरुण गांधी का आरक्षण पर 'हलचल' मचाने वाला बयान !




बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने सियासत में चालीस से कम उम्र के युवाओं को बीस फीसदी आरक्षण दिए जाने की मांग की है. वरुण गांधी का कहना है कि लोकसभा और विधानसभा को छोड़कर ग्राम पंचायत, जिला परिषद और नगर पंचायतों में कम से बीस फीसदी सीटें सिर्फ युवाओं के लिए आरक्षित की जानी चाहिए.

युवाओं के आरक्षण में धर्म- जाति का कोई बंधन नहीं होना चाहिए और युवाओं को सिर्फ उनकी चालीस साल से कम उम्र के आधार पर आरक्षण मिलना चाहिए. वरुण गांधी के मुताबिक़ राजनीति में इन दिनों वही नौजवान आ रहे हैं, जो रसूखदार परिवारों से ताल्लुक रखते हैं. गरीब या मिडिल क्लास फेमिली के नौजवान राजनीति में नहीं आते हैं.

वरुण गांधी के मुताबिक़ वह भी अगर पिछले दो बार से सांसद हैं तो सिर्फ अपने पुरखों के नाम के आधार पर. अगर उनके नाम के आगे गांधी नहीं लिखा होता तो वह भी दूसरे नेताओं के भाषण पर सिर्फ तालियां बजाते होते.

वरुण के मुताबिक़ राजनीति में देर से आने वाला व्यक्ति जब शिखर पर पहुंचता है तो वह थक चुका होता है, इसलिए वह कोई नया प्रयोग नहीं कर पाता, लेकिन जब ग्राम प्रधान, बीडीसी मेंबर, कारपोरेशन के सदस्य, पार्षद वगैरह कम उम्र के लोग बनेंगे तो वह शुरुआत से ही नई सोच के साथ काम करेंगे और उन्हें जल्दी ही सियासत के शिखर तक पहुँचने का मौका मिल सकेगा.
Share:

0 comments:

Post a Comment

Advertisement

ताज़ा ख़बरें

Subscribe via E-mail :

मुख्य ख़बरें