लखनऊ पीजीआई इलाके साउथ सिटी में शुक्रवार देर रात लोको के रिटायर्ड सेक्शन इंजीनियर रमाकांत लाल
के घर में 6 से ज्यादा नकाबपोश डकैतों ने धावा बोल दिया। असलहों और चाकू के दम पर रमाकांत और
उनकी पत्नी इंदू श्रीवास्तव को बंधक बना लिया।
चाकू से वार करके उन्हें घायल करने के बाद उनके हाथ-पांव बांध दिए और ऊपर से चादर ओढ़ाकर बेडरूम में
बंद कर दिया। डकैतों ने तीन घंटे तक उनका घर खंगाला। नगदी और जेवरात लेकर फरार हो गए। सुबह बुजुर्ग
दंपती की चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी पहुंचे और उन्हें खोला।
डकैती की सूचना पर डीआईजी आरके एस राठौर, एसएसपी राजेश कुमार पांडेय, एएसपी उत्तरी विजय ढुल ने
घटनास्थल का निरीक्षण किया। डॉग स्क्वॉयड और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की मदद से पुलिस डकैतों के बारे में
सुराग तलाशने की कोशिश में जुटी है। ड्राइवर समेत चार संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
रमाकांत लाल (64) ने बताया कि शुक्रवार रात वह पत्नी के साथ पड़ोसी के गृह प्रवेश कार्यक्रम में गए थे। वहां से
रात लगभग दस बजे घर लौटे और लगभग सवा ग्यारह बजे मुख्य दरवाजे में ताले डालकर सोने चले गए।
0 comments:
Post a Comment