प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकास का मंत्र देते हुए कहा है कि इसके जरिए ही कठिनाइयों को दूर किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि हम नहीं चाहते कि जिन कठिनाइयों से हमारे मां-बाप और पूर्वजों ने अपना जीवन जीया है। वैसा जीवन हमारी आने वाली पीढ़ी जीए। इलाहाबाद में सोमवार को परिवर्तन रैली के जरिए यूपी के अभियान का बिगुल फूंकते हुए पीएम मोदी ने कहा कि देशवासियों ने उन्हें फर्स्ट डिविजन से पास कर दिया है। अब दोबारा से यूपी की जनता का आशीर्वाद चाहिए। यूपी की जनता का ऋण चुकाना है।
यूपी विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के अभियान का शंखनाद करते हुए सपा-बसपा के साथ कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला है। प्रदेश की जनता से भाजपा के लिए समर्थन मांगते हुए मोदी ने सूबे से गुंडागर्दी, भाई-भतीजावाद और संप्रदायवाद खत्म करने के लिए सपा-बसपा की जुगलबंदी खत्म करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जब तक यूपी में 5-5 साल की लूट की ठेकेदारी बंद नहीं होगी, प्रदेश का विकास नहीं होगा। कांग्रेस पर प्रहार करते हुए पीएम ने कहा कि हेलीकाप्टर से लेकर रसोई गैस तक में भ्रष्टाचार हुआ है।
इसे भी पढ़ें: मौजूदा विधायकों को फिर लड़ाएंगी मायावती
अकेले रसोई गैस में 15000 करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार होता था। उन्होंने कहा कि यूपी में विकास का यज्ञ करने के लिए अहंकार, जातिवाद, संप्रदायवाद, भ्रष्टाचार, गुंडागर्दी और अनैतिकता को प्रदेश से खत्म करना होगा। यूपी अगर विकास की राह पर बढ़ गया तो हिंदुस्तान को दुनिया में नंबर वन बनने से कोई नहीं रोक सकता है।
मोदी ने प्रदेश के पुराने गौरव की याद दिलाते हुए सूबे की जनता को विकास के सुनहरे भविष्य का सपना दिखाया। यूपी के विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए मोदी ने कहा कि जो काम 50 साल में नहीं हुए हैं वह 5 साल में करके दिखाएंगे। मोदी ने कहा कि इलाहाबाद में जली जोत यूपी में बदलाव लाने का संकेत दे रही है।
उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियों के साथ-साथ पार्टी शासित राज्यों की सफलताओं को भी गिनाया। इस कवायद में उन्होंने यूपी में कल्याण सिंह और राजनाथ सिंह के नेतृत्व वाली सरकार के कार्यकाल का भी हवाला दिया। तो सपा सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए पीएम ने कहा कि यूपी के पास भारत सरकार से 1 लाख करोड़ रुपये आते हैं। पता नहीं ये पैसा नीचे जनता तक पहुंचता है या नहीं।
जलवाई मोबाइल की टॉर्च
असम में भाजपा की जीत का जिक्र करते हुए मोदी ने वहां की जनता का आभार जताने के लिए रैली में मौजूद लोगों से अपने मोबाइल की टॉर्च जलाने को कहा। लोगों के मोबाइल की टॉर्च जलाने के बाद मोदी ने कहा कि जो सोए हैं, वे भी इस रोशनी से जाग जाएंगे और इसका संदेश लखनऊ तक जाएगा।
1352 गांवों से दूर किया अंधेरा
यूपी के गौरव का बखान करते हुए मोदी ने कहा कि जब-जब देश पर मुसीबत आई है, यूपी ने कंधे से कंधा मिलाकर देश का साथ दिया है। देश को सबसे ज्यादा पीएम और अनेकों महापुरुष दिए हैं। लेकिन आजादी के इतने वर्षों बाद भी यूपी में 1529 गांव ऐसे थे जहां बिजली का खंभा भी नहीं पहुंचा था। वहां के लोग 18वीं शताब्दी की तरह अंधेरे की जिंदगी जी रहे थे। मोदी ने कहा कि यूपी से सांसद होने के नाते ये अंधेरा मुझेे सोने नहीं देता था। बीड़ा उठाया कि जहां बिजली नहीं पहुंची है वहां उजाला पहुंचाकर रहूंगा। अभियान चलाया जिसकी बदौलत 1352 गांवों में से अंधेरा चला गया है उजाला आ गया है।
मुझे पूरे देश में सफाई करनी है
मोदी ने यूपीए के भ्रष्टाचार की ओर इशारा करते हुए कहा कि एक छोटा घर साफ करने में भी पूरा हफ्ता लग जाता है तो मुझे तो पूरे देश में सफाई करनी है।
नेताओं-कार्यकर्ताओं को दिए सात मंत्र
सोमवार को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के अंतिम दिन प्रधानमंत्री ने नेताओं और कार्यकर्ताओं को सात मंत्र देते हुए अपने आचरण और नीतियों में सेवा भाव, संतुलन, संयम, समन्वय, सकारात्मकता, संवेदना और संवाद को उतारने का आह्वान किया।