मुख्यमंत्री जी के एनिमेटेड कार्टून करैक्टर में खास कर उनकी उकेरी नाक का कारण बताते हुए कहा कि बचपन में फुटबॉल खेलते वक़्त लगी चोट के कारण उनकी नाक टेढ़ी हो गयी जो उनके लिए काफी शुभ भी रहा |
मुख्यमंत्री ने यहां अपने कार्टून चित्रों से सजी किताब ‘टीपू का अफसाना’ का विमोचन करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में एक सवाल पर कहा ‘मेरा सबसे पसंदीदा खेल फुटबॉल है। फुटबॉल की वजह से मेरी नाक टेढ़ी हुई है। नेताजी (मुलायम सिंह यादव) मेरी नाक ठीक कराने के लिये मुझे डाक्टर कक्कड़ के पास लेकर गये थे।’
उन्होंने कहा ‘कक्कड़ जी राष्ट्रपति के डाक्टर थे और नेताजी से उनके बहुत अच्छे सम्बन्ध थे। जब कक्कड़ साहब ने मेरी पूरी नाक देखी तो उन्होंने मुझसे एक सवाल पूछा कि क्या तुम्हारी शादी हो गयी है, तो मैंने कहा कि हां हो गयी है। इस पर उन्होंने कहा कि अब नाक ठीक कराने की कोई जरूरत नहीं है, इसलिये मैंने नाक ठीक नहीं करायी और मैं मुख्यमंत्री भी बन गया।’ अखिलेश ने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा ‘अब मुझे नाक ठीक कराने की कोई जरूरत नहीं है। यह तो मेरे लिये गुडलक हो गया।’
इसीलिए एनिमेटेड कार्टून करैक्टर उकेरी नाक में दर्शाया जाता है | हालाँकि इन बातों से मुख्य मंत्री जी को फ़र्क़ नहीं पड़ता उनका नेतृत्व विकास की ओर ज्यादा है |
0 comments:
Post a Comment