Wednesday, 16 March 2016

पेट्रोल 3.07 रुपये और डीजल 1.90 रुपये हुआ महंगा


लम्बे समय से लगातार कच्चे तेल की गिरावट के बाद कटौती की वजह से आज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की गयी है | जहाँ पेट्रोल की कीमत में 3.07 तथा डीजल की कीमत में 1.90 रुपये बढ़ाये गए हैं | नए कीमतों की दरें आधी रात से लागू की जाएँगी |

तेल कंपनियों के मुताबिक इस वृद्धि के साथ दिल्ली में पेट्रोल की कीमतें अब 59.68 रुपए प्रति लीटर हो जाएगी, वहीं डीजल की कीमतें 48.33 रुपए प्रति लीटर बिकेंगी। मुंबई में पेट्रोल 65.79 रुपए प्रति लीटर और डीजल 55.06 रुपए प्रति लीटर, चेन्नई में पेट्रोल 59.13 रुपए प्रति लीटर और डीजल 49.09 रुपए प्रति लीटर तथा कोलकाता में पेट्रोल 65.79 रुपए प्रति लीटर महंगा हो गया है। 

इससे पहले आम बजट के दिन 29 फरवरी को पेट्रोल की कीमतों में 3.02 रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई थी और डीजल के दाम 1.47 रुपये प्रति लीटर बढ़ाए गए थे। तब दिल्ली में पेट्रोल का दाम 59.63 रुपये लीटर से घटकर 56.61 रुपये लीटर पर आ गया था। वहीं डीजल के दाम 44.96 रुपये से 46.43 रुपये लीटर हो गए थे। यह पेट्रोल मूल्य में सातवीं बार लगातार कटौती थी।  

अब देखना ये है की इन दरों का मूल्य कब घटेगा क्यूंकि मेहेंगाई के इस दौर में बढ़ते दरों की वजह से आम लोगों को कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है| हालाँकि लम्बे समाये बाद कच्चे तेल के मूल्य की गिरावट से इन दिनों गिरे दरों से लोगों को थोड़ी राहत मिली थी |
Share:

0 comments:

Post a Comment

Advertisement

ताज़ा ख़बरें

Subscribe via E-mail :

मुख्य ख़बरें