Friday, 11 March 2016

भारत आएगी पाकिस्तान की टीम , सुरक्षा पर संतुष्ट



क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक खुशखबरी, पाकिस्तान को हुई भारत आने पर सुरक्षा की संतुष्टि, मिली गृह मंत्रालय से अनुमति. काफी सुरक्षा के मुद्दो को लेकर, पाकिस्तान के भारत आने पर संवेदना जताई जा रही थी, जो की आज हल हो गयी| पाकिस्तान के गृह मंत्री चौधरी निसार अली खान ने शुक्रवार को टीम को भारत भेजने की अनुमति दे दी, और टीम का भारत जाने का रास्ता साफ़ हो गया|
पाकिस्तान सरकार ने भारत से सुरक्षा के सभी आश्वासन मिलने के बाद अपनी क्रिकेट टीम को टी-20 विश्वकप में हिस्सा लेने के लिए भारत भेजने को शुक्रवार को मंजूरी दे दी और पाकिस्तानी टीम रात को भारत के लिए रवाना होगी।

पाकिस्तान के आंतरिक मामलों के मंत्री निसार खान ने कहा कि पाकिस्तानी टीम विश्वकप में हिस्सा लेने के लिए भारत जाएगी। निसार के इस बयान के साथ पाकिस्तान की विश्वकप में भागीदारी को लेकर पिछले कई दिनों से चले आ रहे सस्पेंस का पटाक्षेप हो गया।

पाकिस्तान टीम की भारत में विश्वकप में भागीदारी को लेकर सुबह से शाम तक चर्चाओं के अनेक दौर चलते रहे। पाकिस्तान के भारत स्थित उच्चायुकत अब्दुल बासित ने भारत सरकार के गृह सचिव से मुलाकात की और गृह सचिव ने पाकिस्तानी टीम को पूरी सुरक्षा का आश्वासन दिया।

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भी कहा कि भारत में आने वाली सभी टीमों को अतिथि के रूप में देखा जाता है और सभी को पूरी सुरक्षा मिलेगी।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और कोलकाता पुलिस ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को पूर्ण सुरक्षा के लिए दो पत्र भेजे थे जिससे भारत-पाकिस्तान के 19 मार्च को कोलकाता में होने वाले मैच के लिए संभावना जगी और पाकिस्तान उच्चायुक्त की गृह सचिव से मुलाकात के बाद टीम के भारत जाने का रास्ता साफ हो गया।

पाक के गृहमंत्री ने दी अनुमति:

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की कार्यकारी समिति के अध्यक्ष नजम सेठी ने अपनी टीम के भारत जाने के फैसले की पुष्टि करते हुए कहा, ''हमारे गृह मंत्री चौधरी नासिर खान ने पाकिस्तान की महिला और पुरूष क्रिकेट टीमों को विश्वकप के लिए भारत जाने की अनुमति दे दी है।''

सेठी ने कहा कि भारत में पाकिस्तानी उच्चायुक्त बासित की तरफ से सकारात्मक सिफारिशें मिलने के बाद गृह मंत्री ने भी इस पर मुहर लगा दी।

उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी और भारत के गृह सचिव ने सुरक्षा का पूर्ण आश्वासन दिया था और भारत के गृह मंत्री ने भी इसमें अहम भूमिका निभाई।

पीसीबी के अध्यक्ष शहरयार खान ने लाहौर में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया और साफ किया कि टीम शुक्रवार की रात भारत के लिए रवाना होगी और कल शाम तक वहां पहुंच जाएगी। उन्होंने कहा, ''हम स्थानीय भारतीय टीम के खिलाफ अभ्यास मैच नहीं खेल पाए। बीसीसीआई अध्यक्ष शशांक मनोहर और आईसीसी के कार्यकारी अधिकारी डेविड रिचर्डसन चिंतित थे कि पाकिस्तानी टीम विश्वकप में हिस्सा ले पाएगी या नहीं। लेकिन अब वे खुश हैं क्योंकि हमारी टीम विश्वकप में जा रही है।''

पाकिस्तान की सुरक्षा चिंताओं को देखते हुए आईसीसी ने 19 मार्च के धर्मशाला मैच को कोलकाता स्थानांतरित कर दिया था। इसके बावजूद पीसीबी संतुष्ट नहीं था और भारत सरकार से ठोस सुरक्षा का आश्वासन मांग रहा था।
नजम सेठी ने आंतरिक मंत्री चौधरी निसार खान से मुलाकात के बाद मीडिया को बताया कि उनकी सरकार को भारतीय गृह मंत्रालय से ठोस आश्वासन प्राप्त हो गया है।
सेठी ने कहा, हम जो ठोस आश्वासन चाहते थे वह हमें भारत के गृह मंत्रालय और पश्चिम बंगाल सरकार से मिल गया है कि पाकिस्तानी टीम को पूरी सुरक्षा दी जाएगी। प्रशंसकों के लिए यह अच्छी खबर है कि चौधरी निसार ने टीमों को अपनी मंजूरी दे दी है।
Share:

0 comments:

Post a Comment

Advertisement

ताज़ा ख़बरें

Subscribe via E-mail :

मुख्य ख़बरें