इजिप्ट एयर के एक विमान का मिस्र के एलेक्जेंडरिया से राजधानी काहिरा की तरफ उड़ान भरते समय आज अपहरण कर उसे साइप्रस ले जाया गया जहां चार विदेशी नागरिकों के अलावा अन्य सभी यात्रियों को छोड़ दिया गया. मिस्र और साइप्रस के अधिकारियों ने यह जानकारी दी है.
न्यूज एजेंसी एएफपी के मुताबिक विमान को साइप्रस में लैंड कराया गया है. बताया जा रहा है कि विमान में 81 लोग मौजूद थे. इनमें से करीब 77 यात्रियों को आतंकियों ने छोड़ दिया है. मिस्र एयर ने दावा किया है कि विमान हाईजैक संकट खत्म हो गया है. लेकिन अभी भी, 4 विदेशी यात्री और क्रू-मेंबर्स को बंधक बना कर रखा गया है.
अब बताया जा रहा है कि प्लेन हाईजैक करने वाले ने राजनीतिक शरण की मांग की है. इसके साथ ही बताया जा रहा है कि हाईजैकर की उम्र करीब 27 साल है. उसका नाम इब्राहिम समाहा बताया जा रहा है. उसने ट्रांसलेटर की भी मांग की है. अब यह सूचना भी आ रही है कि उसने एक चिट्ठी दी है जिसे वह किसी लड़की तक पहुंचाना चाहता है. बताया जा रहा है कि वह उसकी पूर्व पत्नी है.
अपहरणकर्ता की पहचान मिस्र के एक व्यक्ति के तौर पर हुई है जिसने संभवत: एक स्युसाइड बेल्ट पहना हुआ था जिससे उसने विमान के पायलट को धमकाया.
विमान ने एलेक्जेंडेरिया के बोर्ग अल अरब हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी. वह काहिरा के नियमित मार्ग पर था जहां पहुंचने में अमूमन 30 मिनट का वक्त लगता है.
ब्यौरे की प्रतीक्षा की जा रही है और अपहरणकर्ता की मंशा का भी पता नहीं है लेकिन मिस्र के नागर विमानन ने बयान देकर कहा कि ‘‘अपहरणकर्ता’’ ने धमकी दी है कि उसने विस्फोटकों का बेल्ट पहन रखा है जो मध्य पूर्व में इस्लामिक आतंकवादियों का पसंदीदा हथियार है.
अपहरण के बाद विमान को साइप्रस के लरनाका शहर ले जाया गया. साइप्रस के अधिकारियों ने कहा कि विमान में बम रखे होने का संदेह है.
अधिकारी ने बताया कि अपहरणकर्ता ने बाद में महिलाओं और बच्चों को छोड़ दिया और कुछ लोग विमान से उतर रहे हैं. इजिप्ट एयर ने बाद में बयान जारी कर कहा कि चालक दल के सदस्यों को छोड़कर अपहरणकर्ता ने सभी यात्रियों को रिहा कर दिया है और फिलहाल इनकी राष्ट्रीयता का पता नहीं है.
0 comments:
Post a Comment