Tuesday, 29 March 2016

भारत की जीत के जश्न में दो पक्षों के बीच हिंसक संघर्ष: नौ झोपड़ियां जलायी गयीं, 18 लोग जख्मी



टी-20 विश्वकप क्रिकेट टूर्नामेंट के मुकाबले में कल रात ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की जीत का जश्न मना रहे लोगों को पटाखे चलाने से रोकने पर दो पक्षों के बीच हुए हिंसक संघर्ष में नौ दलितों के मकानों में कथित तौर पर आग लगा दी गई और मारपीट में 18 लोग जख्मी हो गये.

पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार झा ने आज यहां बताया कि भारत की जीत के बाद शहर कोतवाली के शिवपुर दियर ग्राम पंचायत स्थित ब्राहमण टोला में आधी रात कुछ लोग पटाखे चलाकर जश्न मना रहे थे.

इस दौरान दलित वर्ग के कुछ लोगों ने उन्हें यह कहकर पटाखे चलाने से मना किया कि इससे उनकी झोपड़ियों में आग लगने का खतरा है.

उन्होंने बताया कि इससे दूसरे वर्ग के लोग भड़क गये और उन्होंने दलितों की लाठी-डंडों से पिटाई कर दी. इसके बाद उन लोगों ने हवा में गोलीबारी शुरू कर दी.

इस दौरान दलित वर्ग के नौ परिवारों की कथित तौर पर झोपड़ियां जला दी गयीं. इस संघर्ष में दोनों पक्षों के कुल 18 लोग घायल हुए हैं.

झा ने बताया कि इस मामले में 11 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करके उनमें से नौ को गिरफ्तार किया गया है.

उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों के बीच जमीन को लेकर पुराना विवाद भी है.
Share:

0 comments:

Post a Comment

Advertisement

ताज़ा ख़बरें

Subscribe via E-mail :

मुख्य ख़बरें