प्रधानमंत्री मोदी आज यूरोपीय देश बेल्जियम की राजधानी ब्रसल्स के लिए रवाना होंगे. एक हफ्ते पहले ब्रसल्स में हुआ था आतंकी हमला. पीएम मोदी अपने तीन देशों के दौरे के तहत 30 मार्च को ब्रसल्स में भारत-यूरोपीय संघ की शिखर बैठक में शामिल होंगे.
भारत-यूरोपीय संघ के बीच आखिरी शिखर बैठक साल 2012 में हुई थी. यूरोपीय संघ का मुख्यालय ब्रसल्स में ही है. पीएम मोदी बेल्जियम के प्रधानमंत्री चार्ल्स मिचेल के साथ द्विपक्षीय मुलाकात के दौरान मुक्त व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने पर भी विचार करेंगे.
ब्रसल्स में पीएम मोदी वहां रहने वाले भारतीयों को संबोधित करेंगे और हीरा कारोबारियों के प्रतिनिधिमंडल से से भी मिलेंगे. बेल्जियम का एंटवर्प शहर दुनिया में हीरों के व्यापार का सबसे बड़ा केंद्र है, जहां भारतीय व्यापारी भी बड़ी संख्या में रहते हैं.
बेल्जियम से पीएम मोदी अमेरिका के वॉशिंगटन के लिए रवाना हो जाएंगे, जहां वो 31 मार्च और 1 अप्रैल को परमाणु सुरक्षा सम्मेलन में भाग लेंगे. पीएम मोदी अब अमेरिका में पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ से नहीं मिलेंगे.
शरीफ ने लाहौर में आतंकी हमले के मद्देनज़र अमेरिका यात्रा रद्द कर दी है. पीएम मोदी अमेरिका से पश्चिम एशियाई देश सऊदी अरब जाएंगे, जहां वो 2 और 3 अप्रैल को रहेंगे.
0 comments:
Post a Comment