ताज महल की चार मीनारों में से एक का गुंबद सोमवार को मरम्मत कार्य के दौरान गिर गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों का हालांकि कहना है कि गुंबद की कमजोर स्थिति के कारण उसे निकाला गया है.
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के अधीक्षण पुरातत्वविद् भुवन विक्रम ने बताया कि मीनार का गुंबद गिरा नहीं, बल्कि कमजोर स्थिति कारण उसे निकाला गया है.
पिछले कुछ माह से ताज महल के सफेद संगमरमर के पत्थरों की सफाई का काम चल रहा है.
ताज महल के मीनारों पर लगी धूल-मिट्टी और काई की परतें इसकी सुंदरता को खराब कर रही थीं, जिसके कारण इसकी सफाई की जा रही है.
प्रत्येक दिन हजारों लोग इस सुंदर ऐतिहासिक इमारत को देखने आगरा पहुंचते हैं.
0 comments:
Post a Comment