बेल्जियम में लापता हुए भारतीय राघवेंद्रन गणेश को लेकर बुरी खबर है, बेल्जियम अथॉरिटीज ने राघवेंद्रन की ब्रसल्स में हुए धमाकों में मौत की पुष्टि कर दी है.
राघवेंद्रन का 22 मार्च को ब्रसल्स के मैबलीक मेट्रो स्टेशन पर हुए धमाके में मारे जाने की तस्दीक बेल्जियम अथॉरिटीज ने किया है. राघवेंद्रन इनफोसिस के कर्मचारी थे और एक प्रोजेक्ट के सिलसिले में बेल्जियम में रह रहे थे.
ब्रसल्स में 22 मार्च को हुए धमाकों के दिन से ही उनका पता नहीं चल रहा था, जिसके बाद विदेश मंत्रालय हरकत में आया था और ब्रसल्स स्थित भारतीय दूतावास ने गणेशन की तलाश शुरू कर दी थी.
बेल्जियम में भारत के राजदूत मंजीव पुरी ने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए राघवेंद्रन की मौत की पुष्टि की. इसके साथ ही उन्होंने राघवेंद्रन की मौत पर दुक भी जताया.
0 comments:
Post a Comment