बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बीते दो साल में प्रधानमंत्री के लोकप्रियता बरकरार रहने का दावा किया है। उन्होंने कहा कि मोदी की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आसाम जैसे राज्य में बीजपी को सफलता मिली। साथ ही उन क्षेत्रों में पार्टी का विकास हुआ है जहां हम कमजोर थे।
इसे भी पढ़ें : जब तक 5-5 साल की लूट की ठेकेदारी बंद नहीं होगी, प्रदेश का विकास नहीं होगा - मोदी
प्रधानमंत्री की तारीफ करते हुए अरुण जेटली ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में पार्टी आगे बढ़ रही है और राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भी इस बात पर सहमति बनी है कि देश के विकास के लिए लगातार काम किया जाए। उन्होंने विभिन्न राज्यों में पार्टी की ताकत को और ज्यादा मजबूत करने के लिए बीजेपी के सदस्यों को कार्यकर्ता के रूप में परिवर्तित करने की दिशा में काम करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि देश में 7 ऐसे राज्य हैं जहां पार्टी और ज्यादा मजबूत हुई है।
वित्त मंत्री ने कहा कि हमें ताकत और मजबूती पर अहंकार नहीं कर सकते। पार्टी को मजबूत करने के लिए हमें एक साथ मिलकर काम करने की जरूरत है जिस पर पार्टी काम कर रही है।
0 comments:
Post a Comment