Wednesday, 22 June 2016

कानपूर : सेल्फी लेते लेते दस छात्रों ने खो दी अपनी जान



बरसात के बाद सुहाने मौसम में कानपुर गंगा बैराज पैर मौज मस्ती करने पहुंचे दस छात्र सेल्फी के चक्कर में गंगा में डूब गए | आसपास के लोगों ने तीन लोगों को किसी तरह से बचा लिया लेकिन सात अन्य की डूबकर मौत हो गई | गोताखोरों ने करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद सातों शवों को गंगा से खोजकर निकल लिया | मृतकों में दो भाई थे | एक युवक उन्हें बचाने के चक्कर में डूब गया जिसने उन्हें बचाने के लिए गंगा में छलांग लगा दी |


गंगा बैराज पे बुधवार करीब 11 बजे चार बाइक से पहुंचे नौ छात्र गंगा किनारे बने बांध के सीमेंटेड स्लोब पर गंगा में पैर डालकर बैठे थे | सेल्फी खींचने के दौरान दो छात्रों के पैर फिसल गए | उन्हें बचाने के चक्कर में अन्य छात्र भी फिसल गए | एक दूसरे को बचाने के चक्कर में सभी एक-एक कर गंगा में समां गए | छात्रों की चीखें सुनके आसपास के लोगों ने अर्जुन समेत तीन लोगों को बचा लिया जबकि सात लोग गंगा में समां गए |

मृतकों में जूही विनोबा नगर निवासी राजकुमार के बेटे सत्यम व शिवम् , स्वर्गीय देवता प्रसाद के बेटे रोहित , विजय गुप्ता के बेटे सचिन, रमेश गुप्ता के बेटे संदीप व स्वर्गीय सुभाष तिवारी के बेटे गोलू और कर्नलगंज जम्मू खां हटा निवासी मंजूर के बेटे मकसूद शामिल हैं | मकसूद इन लोगों को डूबते देख बचाने को कूदा था, लेकिन खुद काल के गाल में समा गया | बेटों की असमय मौत की सूचना मिलते ही घरों में कोहराम मच गया | प्रशासन ने मृतकों के परिवारीजन को सहायता राशि देने की घोषणा करने के साथ ही तीन मृतकों के शव को परिवारीजन की इच्छा के चलते सौंप दिया | वहीं चार का पोस्टमार्टम करवाया गया |


बैराज पर लगातार हो रही इस तरह की घटनाओं के बाद भी प्रशासन के वहां सुरक्षा या रोकथाम की कोई व्यवस्था न करने से परिवारीजन का आक्रोश फूट गया | आक्रोशित परिवारीजन ने पुलिस-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की |  
Share:

Wednesday, 15 June 2016

पंजाब के एक एनजीओ ने फिल्म के रिलीज को दी चुनौती


पंजाब  में नशे की लत के शिकार हो रहे युवाओं पर बनी फिल्म 'उड़ता पंजाब' का मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। पंजाब के एक गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर ‘उड़ता पंजाब’ फिल्म के रिलीज पर रोक लगाने की गुहार की है।

याचिकाकर्ता संगठन का कहना है कि फिल्म में राज्य को गलत तरीके से दिखाया गया है। राज्य की छवि खराब करने की कोशिश की गई है। पंजाब राइट्स अवेयरनेस एसोसिएशन नामक इस एनजीओ ने बांबे हाईकोर्ट के उस आदेश को चुनौती दी है, जिसमें फिल्म के एक दृश्य को हटाकर रिलीज करने की इजाजत दी गई है। फिल्म के रिलीज के महज दो दिन पहले न्यायमूर्ति आदर्श गोयल और न्यायमूर्ति एल नागेश्वर राव की अवकाशकालीन पीठ के समक्ष इस मामले का उल्लेख करते हुए जल्द सुनवाई की गुहार की। जिस पर पीठ ने कहा कि पहले याचिका को रजिस्ट्ररी से क्लीयर तो होने दिया जाए।

याचिकाकर्ता संगठन की ओर से पेश वकील ने पीठ के समक्ष कहा कि फिल्म में पंजाब को गलत तरीके से चित्रित किया गया है। उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) के आदेश को निरस्त नहीं करना चाहिए था। अनुराग कश्यप के निर्देशन में बनी इस फिल्म पंजाब में नशे की लत में शिकार हो रहे युवाओं पर आधारित है।




यह फिल्म 17 जुलाई को रिलीज होनी है। इससे पहले केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने गत छह जून को फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ में 13 बदलाव करने का निर्देश दिया था। इस आदेश को निर्देशक अनुराग कश्यप ने बांबे हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। जिस पर बांबे हाईकोर्ट ने फिल्म से एक दृश्य हटाने का निर्देश देते हुए फिल्म को रिलीज करने की इजाजत दे दी थी।
Share:

देवर के साथ सम्बन्ध बनाकर रची घिनौनी साजिश


लखनऊ में माल थाना क्षेत्र के नबी पनाह में बुजुर्ग किसान मुन्ना सिंह की हत्या का बेहद सनसनीखेज खुलासा हुआ है। उसकी पुत्रवधू ने अपने दो चचेरे देवरों की मदद से की थी। पुलिस ने मंगलवार को मुन्ना सिहं की पुत्रवधू सुशीला, भतीजे शिवम उर्फ सौरभ सिंह और राघवेंद्र सिंह को गिरफ्तार करके हत्याकांड का खुलासा किया है। 

मुन्ना सिंह को अपने छोटे बेटे के लिए रिश्ता तलाशते देख पुत्रवधू बौखलाई थी। जायदाद के लालच में उसने देवर से संबंध बना रखे थे। किसी और से उसकी शादी के विरोध में थी।
एएसपी ग्रामीण प्रताप गोपेंद्र यादव ने बताया कि तफ्तीश के दौरान पता चला कि पांच करोड़ से अधिक की कीमत के बाग के मालिक मुन्ना सिंह के बड़े बेटे संजय सिंह की शादी पांच साल पहले रायबरेली के महाराजगंज थाने के मांझगांव निवासी सुशीला से हुई थी। 

सुशीला ने देवर रणविजय से संबंध बना लिए। दो बच्चों को जन्म दिया। इस बीच मुन्ना सिंह को देवर-भाभी के संबंधों की भनक लग गई। विरोध जताया। कोई असर न होते देख उसने रणविजय के लिए रिश्ता तलाशना शुरू कर दिया। 

सुशीला देवर की किसी से शादी नहीं होने देना चाहती थी। दरअसल, संबंधों के साथ उसे करोड़ों की जायदाद का भी लालच था। रणविजय की शादी होने से उसकी पत्नी व बच्चे भी हिस्सेदार हो जाते।

सीओ मलिहाबाद मो. जावेद खां ने बताया कि मुन्ना सिंह के भाई देवेंद्र प्रताप सिंह का बेटा शिवम मुंबई में मेलों में दुकान लगाता है। वह चार जून को मुंबई से आया था। चचेरी भाभी सुशीला ने हंसी-मजाक के साथ उसे एकांत में बात करने को कहा। 


सुशीला ने रात को मोबाइल पर मिस्ड कॉल देकर शिवम को घर पर बुलाया। उससे संबंध बनाए। तीन दिन सिलसिला चला। इस दौरान सुशीला ने शिवम को मुन्ना की हत्या के लिए 20 हजार का लालच दिया। वरना अवैध संबंधों का भंडाफोड़ करने की धमकी दे डाली। जाल में फंसे शिवम ने अपने एक अन्य चचेरे भाई राघवेंद्र के साथ मिलकर मुन्ना की हत्या की योजना बना डाली।

सुशीला ने शिवम से कहा कि मुन्ना सिंह रविवार को आम की फसल बेचकर लौटेगा। वह रुपये जेब में रखकर बाग में सोने जाता है। वहीं हत्या करके रकम दोनों लोग बांट लेना। मौका देखकर फोन करेगी। पति संजय व देवर रणविजय को खाना खिलाकर सुलाने के बाद सुशीला ने शिवम को कॉल करके ब्रह्मबाबा के चबूतरे के पास बुलाया। 

शिवम ने राघवेंद्र को भी बुला लिया। तीनों दबे पांव बाग में पहुंचे। शिवम व राघवेंद्र ने चारपाई पर गहरी नींद में सो रहे मुन्ना सिंह के चेहरे पर कंबल डाला और दम घोंटने के इरादे से उसे दबाने लगे। सुशीला ने बुजुर्ग मुन्ना के पैर पकड़ रखे थे। जान बचाने के लिए संघर्ष में मुन्ना सिंह चारपाई से गिर गया। 

इस पर शिवम व राघवेंद्र ने गमछे से उसका गला घोंट डाला। उसकी जेब से मिले 92 सौ रुपये में शिवम ने 45 सौ राघवेंद्र को दे दिए और सुशीला ने अलमारी व बक्से की चाभी झटक ली।

इसे भी पढ़ें: लिफ्ट में छात्रा के साथ रपे की कोशिश

एसओ ने बताया कि सुशीला, शिवम उर्फ सौरभ और राघवेंद्र को मंगलवार शाम कोर्ट में पेश किया गया। मजिस्ट्रेट ने न्यायिक हिरासत में लेकर तीनों लोगों को जेल भेज दिया। सुशीला अपने साथ डेढ़ साल के बेटे को भी जेल ले गई है, जबकि पांच वर्षीय बेटी की देखभाल की बात कहकर पिता व चाचा ने अपने पास रखा है।
Share:

Monday, 13 June 2016

मोदी की लोकप्रियता में नहीं आई कोई कमी, तेजी से मजबूत हो रही है पार्टी: अरुण जेटली


बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बीते दो साल में प्रधानमंत्री के लोकप्रियता बरकरार रहने का दावा किया है। उन्होंने कहा कि मोदी की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आसाम जैसे राज्य में बीजपी को सफलता मिली। साथ ही उन क्षेत्रों में पार्टी का विकास हुआ है जहां हम कमजोर थे।

इसे भी पढ़ें :  जब तक 5-5 साल की लूट की ठेकेदारी बंद नहीं होगी, प्रदेश का विकास नहीं होगा - मोदी

प्रधानमंत्री की तारीफ करते हुए अरुण जेटली ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में पार्टी आगे बढ़ रही है और राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भी इस बात पर सहमति बनी है कि देश के विकास के लिए लगातार काम किया जाए। उन्होंने विभिन्न राज्यों में पार्टी की ताकत को और ज्यादा मजबूत करने के लिए बीजेपी के सदस्यों को कार्यकर्ता के रूप में परिवर्तित करने की दिशा में काम करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि देश में 7 ऐसे राज्य हैं जहां पार्टी और ज्यादा मजबूत हुई है।

वित्त मंत्री ने कहा कि हमें ताकत और मजबूती पर अहंकार नहीं कर सकते। पार्टी को मजबूत करने के लिए हमें एक साथ मिलकर काम करने की जरूरत है जिस पर पार्टी काम कर रही है।
Share:

जब तक 5-5 साल की लूट की ठेकेदारी बंद नहीं होगी, प्रदेश का विकास नहीं होगा - मोदी


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकास का मंत्र देते हुए कहा है कि इसके जरिए ही कठिनाइयों को दूर किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि हम नहीं चाहते कि जिन कठिनाइयों से हमारे मां-बाप और पूर्वजों ने अपना जीवन जीया है। वैसा जीवन हमारी आने वाली पीढ़ी जीए। इलाहाबाद में सोमवार को परिवर्तन रैली के जरिए यूपी के अभियान का बिगुल फूंकते हुए पीएम मोदी ने कहा कि देशवासियों ने उन्हें फर्स्ट डिविजन से पास कर दिया है। अब दोबारा से यूपी की जनता का आशीर्वाद चाहिए। यूपी की जनता का ऋण चुकाना है।

यूपी विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के अभियान का शंखनाद करते हुए सपा-बसपा के साथ कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला है। प्रदेश की जनता से भाजपा के लिए समर्थन मांगते हुए मोदी ने सूबे से गुंडागर्दी, भाई-भतीजावाद और संप्रदायवाद खत्म करने के लिए सपा-बसपा की जुगलबंदी खत्म करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जब तक यूपी में 5-5 साल की लूट की ठेकेदारी बंद नहीं होगी, प्रदेश का विकास नहीं होगा। कांग्रेस पर प्रहार करते हुए पीएम ने कहा कि हेलीकाप्टर से लेकर रसोई गैस तक में भ्रष्टाचार हुआ है।



अकेले रसोई गैस में 15000 करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार होता था। उन्होंने कहा कि यूपी में विकास का यज्ञ करने के लिए अहंकार, जातिवाद, संप्रदायवाद, भ्रष्टाचार, गुंडागर्दी और अनैतिकता को प्रदेश से खत्म करना होगा। यूपी अगर विकास की राह पर बढ़ गया तो हिंदुस्तान को दुनिया में नंबर वन बनने से कोई नहीं रोक सकता है।

मोदी ने प्रदेश के पुराने गौरव की याद दिलाते हुए सूबे की जनता को विकास के सुनहरे भविष्य का सपना दिखाया। यूपी के विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए मोदी ने कहा कि जो काम 50 साल में नहीं हुए हैं वह 5 साल में करके दिखाएंगे। मोदी ने कहा कि इलाहाबाद में जली जोत यूपी में बदलाव लाने का संकेत दे रही है।

उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियों के साथ-साथ पार्टी शासित राज्यों की सफलताओं को भी गिनाया। इस कवायद में उन्होंने यूपी में कल्याण सिंह और राजनाथ सिंह के नेतृत्व वाली सरकार के कार्यकाल का भी हवाला दिया। तो सपा सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए पीएम ने कहा कि यूपी के पास भारत सरकार से 1 लाख करोड़ रुपये आते हैं। पता नहीं ये पैसा नीचे जनता तक पहुंचता है या नहीं।

जलवाई मोबाइल की टॉर्च
असम में भाजपा की जीत का जिक्र करते हुए मोदी ने वहां की जनता का आभार जताने के लिए रैली में मौजूद लोगों से अपने मोबाइल की टॉर्च जलाने को कहा। लोगों के मोबाइल की टॉर्च जलाने के बाद मोदी ने कहा कि जो सोए हैं, वे भी इस रोशनी से जाग जाएंगे और इसका संदेश लखनऊ तक जाएगा।

1352 गांवों से दूर किया अंधेरा
यूपी के गौरव का बखान करते हुए मोदी ने कहा कि जब-जब देश पर मुसीबत आई है, यूपी ने कंधे से कंधा मिलाकर देश का साथ दिया है। देश को सबसे ज्यादा पीएम और अनेकों महापुरुष दिए हैं। लेकिन आजादी के इतने वर्षों बाद भी यूपी में 1529 गांव ऐसे थे जहां बिजली का खंभा भी नहीं पहुंचा था। वहां के लोग 18वीं शताब्दी की तरह अंधेरे की जिंदगी जी रहे थे। मोदी ने कहा कि यूपी से सांसद होने के नाते ये अंधेरा मुझेे सोने नहीं देता था। बीड़ा उठाया कि जहां बिजली नहीं पहुंची है वहां उजाला पहुंचाकर रहूंगा। अभियान चलाया जिसकी बदौलत 1352 गांवों में से अंधेरा चला गया है उजाला आ गया है।

मुझे पूरे देश में सफाई करनी है
मोदी ने यूपीए के भ्रष्टाचार की ओर इशारा करते हुए कहा कि एक छोटा घर साफ करने में भी पूरा हफ्ता लग जाता है तो मुझे तो पूरे देश में सफाई करनी है।

नेताओं-कार्यकर्ताओं को दिए सात मंत्र
सोमवार को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के अंतिम दिन प्रधानमंत्री ने नेताओं और कार्यकर्ताओं को सात मंत्र देते हुए अपने आचरण और नीतियों में सेवा भाव, संतुलन, संयम, समन्वय, सकारात्मकता, संवेदना और संवाद को उतारने का आह्वान किया। 
Share:

Monday, 6 June 2016

ज़ुकरबर्ग का अकाउंट हुआ हैक


अगर आपका सोशल मीडिया पर अकाउंट है और वह लम्बे समय से निष्क्रिय पड़ा है, तो सावधान हो जाइए   हैकरों ने दुस्साहस दिखते हुए फेसबुक के सीईओ मार्क ज़ुकरबर्ग का ट्विटर व पिंटरेस्ट अकाउंट हैक कर लिया   साइबर चोरों ने यह भी दावा किया कि उनके लिंकेडीन अकाउंट से उन्हें ज़ुकरबर्ग के बारे में अहम जानकारी मिली  

'अवरमाईन' नाम के हैकर ग्रुप ने ज़ुकरबर्ग के ट्विटर अकाउंट पर ही हैकिंग कि जानकारी दी   हालांकि बाद में उन लोगों ने इस पोस्ट को हटा लिया   ट्विटर ने इस ग्रुप का अकाउंट भी खत्म कर दिया है  

हैकर ने पासवर्ड सार्वजनिक किया : 'अवरमाईन' नाम के इस हैकर ग्रुप ने ट्वीट किया , ' हे मार्क ! हमने आपका अकाउंट हैक कर लिया है   आपका लिंकेडीन पासवर्ड 'डीएडीएडीए' है   आपकी सुरक्षा टेस्टिंग के लिए हमने ऐसा किया | हमसे संपर्क कीजिए  '

2012 में 'लिंकेडीन' के चुराए गए ११.७ करोड़ यूज़र्स आईडी व पासवर्ड को हाल में ऑनलाइन बेचने कि कोशिश भी कि गई   ऑनलाइन के 'ग्रे' बाजार में एक यूजर आईडी व पासवर्ड कि कीमत 2300 डॉलर थी  
Share:

Sunday, 5 June 2016

शो के दौरान चले थप्पड़, मॉनी ने बिगाड़ दिया रित्विक का चेहरा


लगता है कि रित्विक धनजानी और मॉनी राय के बीच सबकुछ अच्छा नहीं चल रहा है। ये दोनों कलाकार फिलहाल के 'सो यू थिंक यू कैन डांस' को होस्ट कर रहे हैं। खूबसूरत अभिनेत्री मॉनी राय ने आगामी एपिसोड की शूटिंग के दौरान रित्विक धनजानी को थप्पड़ जड़ दिया है। जी हां, आपने बिल्कुल सही सुना है!

आगामी एपिसोड में प्रतिभागी अपने डांसिंग कौशल को दिखाने के लिये विभिन्न प्रॉप्स पर डांस करते नजर आयेंगे। एक प्रतिभागी तरूण मैनेक्विन के साथ डांस कर रहा था। इसे और मजेदार बनाने के लिये मॉनी ने मैनेक्विन के हाथ से रित्विक को थप्पड़ रसीद कर दिया।
इसे भी पढ़ें:- अक्षय ने ना की होती वो 'गलत हरकत' तो आज रवीना होती उनकी पत्नी
उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं था कि यह प्रॉप वाकई में जितना नजर आ रहा था, उससे कहीं अधिक भारी था। इस घटना के बाद रित्विक का पूरा चेहरा सूज गया और उन्हें सूजे हुये चेहरे के साथ पूरे एपिसोड की शूटिंग करनी पड़ी। उम्मीद है कि इन दोनों होस्ट्स के बीच सबकुछ ठीक हो!
Share:

Friday, 3 June 2016

अक्षय ने ना की होती वो 'गलत हरकत' तो आज रवीना होतीं उनकी पत्नी


किसी भी रिश्ते में एक ऐसा मोड़ आता है, जब दोनों पार्टनर में से कोई भी एक जरा सा बहक जाए तो फिर तमाम उम्र के लिए बस एक कसक रह जाती है। अक्षय कुमार और रवीना टंडन एक-दूसरे के साथ बेहद जचते थे, दोनों के प्यार के किस्से हर तरफ थे। दोनों बस शादी करने ही वाले थे, कि एक रात ने सबकुछ बदल दिया।

अक्षय कुमार और रवीना टंडन 90 के दशक की शुरुआत में उभरते सितारे थे। दोनों में जब मुलाकातें हुईं तो प्यार हो गया। दोनों की फिल्म 1994 में रिलीज हुई। शूटिंग के दौरान दोनों का प्यार परवान चढ़ गया। फिल्म रिलीज हुई तो 'टिप-टिप बरसा पानी' गाने ने तो आग ही लगा दी। दोनों का पर्दे पर रोमांस दर्शकों को भी खूब पसंद आया। दोनों के प्यार के किस्से फिल्मी गलियारों में खूब चटकारे लेकर सुनाए जाने लगे। बात सिर्फ इतनी ही नहीं थी। ये दोनों भी हर वक्त जगह एक-दूसरे के साथ ही पहुंचते थे।

1996 में जब दोनों 'खिलाडियों का खिलाड़ी' की शूटिंग कर रहे थे, तो कई बार दोनों की शादी की अफवाह भी उडी। शादी की खबर तो अफवाह थी लेकिन ये हकीकत थी कि इसी दौरान दोनों सबसे छुपकर मंदिर में सगाई कर ली। रवीना ने फिल्में छोड़ने का फैसला कर लिया क्योंकि अक्षय नहीं चाहते थे कि वो शादी के बाद फिल्मों में काम करें। सब ठीक चल रहा था कि इसी बीच 'खिलाडियों का खिलाड़ी' की शूटिंग के दौरान अक्षय और रेखा की करीबी की खबरें आईं।

रवीना टंडन जो अक्षय के प्यार में अपना करियर छोड़ने को तैयार बैठीं थी। अक्षय और रेखा की करीबी की खबर से टूट गईं। कहा जाता है कि 'खिलाडियों का खिलाड़ी' की रिलीज के बाद हुई एक पार्टी में रेखा और अक्षय का देर तक साथ रहना रवीना को अखर गया। अक्षय की ये हरकत इस रिश्ते की कब्रगाह साबित हुई। ये रात ही दोनों के प्यार की आखिरी रात बन गई, नहीं तो ये कहा जा सकता है कि शायद आज रवीना टंडन के पति अक्षय कुमार होते। ये कहानी यहां खत्म नहीं होती।

बॉलीवुड की गलियों से कभी भी पूरा सच सामने नहीं आता, उसमें कुछ अटकलें तो कुछ अफवाहें होती हैं। प्रशंसकों को दोनों की शादी की खबर का इंतजार था, लेकिन सामने आई अलगाव की खबर। इसके बाद दोनों के रिश्ते को लेकर कई अफवाहें उड़ीं, बहुत सी बातें कही गईं। कई सच तब सामने आए जब इस रिश्ते की कई परतों को उघेड़ा खुद रवीना टंडन ने। उन्होंने अलगाव से उबरने के बाद अक्षय के बारे में कई खुलासे किए।
Share:

मथुराः जवाहर बाग हिंसा में अब तक 27 की मौत, 22 कब्जाधिकारियों के शव बरामद


जवाहरबाग खाली कराने को लेकर पुलिस और कब्जाधारियों के बीच हुई फायरिंग-आगजनी में मरने वालों की संख्या 27 हो गई है। एक महिला समेत 22 कब्जाधारियों के शव अब तक पुलिस ने बाग से बरामद किए जबकि तीन घायलों ने शुक्रवार दिन में आगरा के अस्पताल में दम तोड़ा।

आपरेशन के दौरान 196 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसमें 80 पुरुष और 116 महिलाएं शामिल हैं। उपद्रवियों पर एनएसए की कार्रवाई की जाएगी। हमले में शहीद हुए एसपी सिटी मुकुल द्विवेदी और एसओ संतोष यादव का पूरे पुलिस सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया।
बृहस्पतिवार को जवाहरबाग खाली कराने पहुंची पुलिस पर वहां अवैध रूप से कब्जा कर रह रहे लोगों ने हमला कर दिया था। हमले में एसपी सिटी मुकुल द्विवेदी और एसओ फरह संतोष यादव शहीद हो गए। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में कई कब्जाधारी भी मारे गए।

बृहस्पतिवार रात ही लोगों के मरने की पुष्टि हो गई थी। शुक्रवार को पहुंचे डीजीपी जवीद अहमद और प्रमुख सचिव गृह देवाशीष पंडा ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि दो पुलिस अफसर शहीद हुए। इन्हें मिलाकर 27 लोगों की मौत हुई जिनमें एक महिला समेत 22 कब्जाधारी हैं।





तीन घायल कब्जाधारियों ने शुक्रवार को दिन में आगरा के एसएन मेडिकल कालेज अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ा। 262 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। करीब ढाई सौ घायलों का इलाज जनपद के प्राइवेट अस्पतालों में कराया जा रहा है। इनमें पुलिस वाले भी शामिल हैं।

पुलिस ने जवाहरबाग से भारी मात्रा में अवैध असलहे और गोला बारूद बरामद किया है। 47 तमंचे, 6 राइफल, 15 गाड़ियां और छह मोटरसाइकिल बरामद की हैं। यहां से कुछ दस्तावेज भी पुलिस को मिले हैं जिनकी जांच कराई जा रही है।

Share:

Saturday, 21 May 2016

लिफ्ट में छात्रा से रेप की कोशिश, विरोध करने पर सिर फोड़ा


सुशांत गोल्फ सिटी के क्रिस्टल पैराडाइज अपार्टमेंट की लिफ्ट में शोहदे ने 17 वर्षीय छात्रा से रेप की कोशिश की। बहादुर छात्रा उससे भिड़ गई। दूसरे मंजिल पर लिफ्ट खुली तो युवक ने उसे अपने फ्लैट में खींचने की कोशिश की। 10 मिनट तक दोनों में हाथापाई हुई। बौखलाए शोहदे ने छात्रा के सिर पर गमले और ईंट से वार कर दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके आरोपी शोभित सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। 


एसएसआई पीपी सिंह ने बताया कि शोभित कानपुर विश्वविद्यालय में बीए अंतिम वर्ष का छात्र है। वह मूलत: किदवई नगर का रहने वाला है।

प्रतापगढ़ निवासी 17 वर्षीय किशोरी 11वीं की छात्रा है। वह छुट्टी मनाने सुशांत गोल्फ सिटी के क्रिस्टल पैराडाइज अपार्टमेंट निवासी अपने चाचा व दादी के पास आई थी। डेढ़ महीने से वह यहीं रह रही है।

बुधवार सुबह उसके चाचा एक जरूरी काम से प्रतापगढ़ चले गए थे। रात करीब 8:15 बजे दादी ने छात्रा को बिस्कुट लाने के लिए भेजा। अपार्टमेंट के एफ-ब्लॉक की चौथी मंजिल में बेकरी है। छात्रा एफ-ब्लॉक पहुंची और लिफ्ट में जाने लगी। इसी दौरान एफ-ब्लॉक में सेकेण्ड फ्लोर के फ्लैट नंबर-205 में रहने वाला शोभित सिंह दूध लेने के लिए निकला था।

छात्रा को लिफ्ट में दाखिल होते देख शोभित भी घुस गया। लिफ्ट का दरवाजा बंद हुआ तो शोभित ने छात्रा से अश्लील हरकत शुरू कर दी। दूसरे फ्लोर पर लिफ्ट खुली तो शोभित छात्रा को घसीटकर अपने फ्लैट में ले जाने लगा। छात्रा उससे भिड़ गई और आरोपी के हाथ और जांघ पर दांत गड़ा दिए। शोभित ने छात्रा के सिर पर गमला दे मारा। शोभित ने छात्रा के सिर पर ईंट से कई वार भी किए जिससे वह बेहोश हो गई।
एसएसपी मंजिल सैनी ने बताया कि अपार्टमेंट के पोर्टिको में सीसी कैमरे लगे हैं। फुटेज देखी गई तो हकीकत सामने आ गई। पुलिस ने शोभित को गिरफ्तार कर लिया है।
Share:

Friday, 20 May 2016

मौजूदा विधायकों को फिर लड़ाएगी बसपा: मायावती


राज्यसभा-विधान परिषद चुनाव से पहले बसपा मुखिया मायावती ने शुक्रवार को मौजूदा विधायकों को ढांढस बंधाया कि वर्तमान विधायकों को पुन: पार्टी का प्रत्याशी बनाकर चुनाव मैदान में उतारा जाएगा। अब उन्हें और भी ज़्यादा लगन व मेहनत से काम करने की जरूरत है, क्योंकि विधानसभा चुनाव में बहुत ही कम समय रह गया है। 


इसी के साथ उन्होंने दावा किया कि उत्तर प्रदेश में राजनीतिक माहौल सपा व भाजपा के ख़लिाफ एवं बसपा के पक्ष में बना हुआ है। उन्होंने सपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि हर मामले में अपनी सरकार की बदहाल स्थिति पर से लोगों का ध्यान हटाने के लिए सपा सरकार लगातार थोक भाव में प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के तबादले कर रही है। लेकिन इससे पीडि़त जनता का भला होने वाला नहीं है, क्योंकि सपा सरकार की नीयत व नीति दोनों में ही खोट है।

बसपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश की पीडि़त व शोषित जनता अगले विधानसभा चुनाव में सपा के साथ-साथ भाजपा का भी काफी बुरा हाल करने वाली है, क्योंकि इन दोनों की मिलीभगत से ही प्रदेश में स्थिति लगातार बिगड़ रही है और जनता में त्राहि-त्राहि मची हुई है।
अगले महीने फिर समीक्षा मायावती ने कहा कि अगले महीने से प्रदेश के बाकी बचे मण्डल व उनके जिलों ख़ासकर अवध व मध्य उत्तर प्रदेश क्षेत्र में पार्टी संगठन की तैयारी की गहन समीक्षा की जाएगी व पार्टी के संभावित प्रत्याशियों द्वारा अपने स्तर पर की जा रही मेहनत को भी आंका जाएगा।
Share:

बुजुर्ग इंजीनियर को पत्नी सहित बंधक बना पीटा, पैसे व जेवर लेकर भागे


लखनऊ पीजीआई इलाके साउथ सिटी में शुक्रवार देर रात लोको के रिटायर्ड सेक्शन इंजीनियर रमाकांत लाल
 के घर में 6 से ज्यादा नकाबपोश डकैतों ने धावा बोल दिया। असलहों और चाकू के दम पर रमाकांत और 
उनकी पत्नी इंदू श्रीवास्तव को बंधक बना लिया।

चाकू से वार करके उन्हें घायल करने के बाद उनके हाथ-पांव बांध दिए और ऊपर से चादर ओढ़ाकर बेडरूम में
 बंद कर दिया। डकैतों ने तीन घंटे तक उनका घर खंगाला। नगदी और जेवरात लेकर फरार हो गए। सुबह बुजुर्ग
 दंपती की चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी पहुंचे और उन्हें खोला।

डकैती की सूचना पर डीआईजी आरके एस राठौर, एसएसपी राजेश कुमार पांडेय, एएसपी उत्तरी विजय ढुल ने
 घटनास्थल का निरीक्षण किया। डॉग स्क्वॉयड और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की मदद से पुलिस डकैतों के बारे में
 सुराग तलाशने की कोशिश में जुटी है। ड्राइवर समेत चार संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

रमाकांत लाल (64) ने बताया कि शुक्रवार रात वह पत्नी के साथ पड़ोसी के गृह प्रवेश कार्यक्रम में गए थे। वहां से 
रात लगभग दस बजे घर लौटे और लगभग सवा ग्यारह बजे मुख्य दरवाजे में ताले डालकर सोने चले गए।
Share:

Tuesday, 10 May 2016

हैरी पॉटर और गेम ऑफ थ्रोन्स बच्चों का दिमाग खराब कर देते हैं: ब्रिटिश हेडमास्टर


इंग्लैंड (ग्लोस्टरशायर) के एक प्राइवेट स्कूल में हेडमास्टर के पद पर विराजमान ग्रेम व्हाइटिंग का दावा है कि हैरी पॉटर, लॉर्ड ऑफ द रिंग्स, गेम ऑफ थ्रोन्स और हंगर गेम्स जैसी फिल्मों और टीवी सीरियल बच्चों के दिमाग को नुकसान पहुंचाते हैं. इसके बाबत उन्होंने एक लंबा ब्लॉग लिखा है.
वे कहते हैं कि इस दौर में चाहे इन कहानियों को बेहद पसंद किया जा रहा हो लेकिन यह सब-कुछ बच्चों में खराब आदत की शुरुआत है. बच्चों के अवचेतन मन पर ऐसी कहानियां गहरी छाप छोड़ती हैं और वे लंबे समय तक इन फंतासी कहानियों के प्रभाव में रहते हैं.

वैसे यह हेडमास्टर साहब अभी भी पुराने तौर-तरीके से सोचने को जायज ठहराते हैं और शेक्सपियर, वर्ड्सवर्थ और कीट्स की कहानी-कविताओं को इनसे बेहतर बताते हैं. उनका कहना है कि ऐसी कहानियां आपकी सोच के दायरे को बढ़ाने के साथ ही आपकी कल्पनाओं के घोड़ों को उड़ान देती हैं और आपको कुछ करने के लिए प्रेरित करती हैं. 
जहां तक हैरी पॉटर जैसी कहानियों की बात है तो उनके अनुसार ये सभी शैतानी साहित्य का हिस्सा हैं और कुछ देर का मनोरंजन देने के अलावा ये फायदे की बजाय नुकसान ही करती हैं.
यही नहीं, इस मामले में उन्होंने पेरेंट्स को चेताया है कि वे समय रहते शब्दों में छिपे शैतान को जान लें, वरना बाद में जादू, भूत-प्रेत आदि के प्रभाव में आए बच्चों को व्यवहार संबंधी समस्याएं हो सकती हैं. 

Share:

Friday, 6 May 2016

तीन माह की मासूम को पानी में डुबो मार डाला इस दादी ने



उसकी उम्र महज तीन माह थी. उसने दुनिया नहीं देखी थी और रिश्तों को समझना भी शुरू नहीं किया था. लेकिन, उसे जो सजा मिली उसे बारे में सुनकर रूह कांप जाए. यह दर्दनाक घटना कहीं महाराष्ट्र के पुणे शहर की और मासूम को सजा देने वाला कोई और नहीं बल्कि उसी की दादी है.

दरअसल, तीन माह की मासूम को उसकी दादी ने सिर्फ इसलिए मौत के घाट उतार दिया क्योंकि वह पिछले कई दिनों से बीमार चल रही थी. मासूम को 50 साल की उसकी दादी ने अपने हाथों से ही उसे पानी के बैरल में डाल मौत की नींद सुला दिया.

यही नहीं, पकड़े जाने के डर से बूढ़ी औरत ने दो महिलाओं के घर में घुसने की मनगढ़ंत कहानी भी सुना दी. यहां तक की अपने बेटे और बहू को भी बरगलाने की कोशिश की. लेकिन, जब पानी के बैरल में तीन माह के मासूम की लाश मिली तो पुलिस को सूचना दी गई.

अंग्रेजी अखबार मिड-डे के अनुसार आरोपी महिला का नाम सुशीला है. पुलिस का कहना है कि परिस्थितियों से मिले सबूतों के आधार पर जब पूछताछ की गई तो आरोपी महिला ने कथित तौर पर अपना जुर्म कबूल लिया.

पुलिस ने अनुसार सुशीला ने बताया कि तीन माह की बच्ची बीमार रहती थी. उसके इलाज में काफी पैसा खर्च हो रहा था. उनके परिवार पर काफी कर्ज था. ऐसे में उन्होंने इसे खत्म करने का फैसला किया था. जब उसके मां-बाप नहीं थे, तभी मासूम को पानी में डाल दिया.

यही नहीं पुलिस को यह भी मालूम चला है कि इससे पहले आरोपी महिला अपनी एक अन्य बहू का जबरन गर्भपात भी करा चुकी है. बताया जा रहा है कि उसे मालूम हुआ था कि गर्भ में पलने वाला बच्चा लड़की है. पुलिस मामले की जांच में लगी है.
Share:

Saturday, 30 April 2016

बिपाशा-करण की शादी में पहुंचे तमाम बॉलीवुड सितारे, तस्वीरों में देखें कौन-कौन हुआ शामिल




आइये देखते है कौन कौन से बॉलीवुड सितारों ने की करण सिंह ग्रोवर और बिपाशा बासु की शादी में शिरकत 














Share:

Advertisement

ताज़ा ख़बरें

Subscribe via E-mail :

मुख्य ख़बरें