Tuesday, 29 March 2016

पानी पीने की सजा, ट्रेन की खिड़की से बांध पिटाई



मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से करीब सौ किलोमीटर दूर इटारसी में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यह कुछ रेल यात्रियों ने एक युवक की बेरहमी से सिर्फ इसलिए पिट दिया क्योंकि प्यास लगने पर उसने सहयात्री की बोतल से पानी पी लिया था. उसे पीटने तक ही बेरहमी नहीं दिखाई गई बल्कि पीड़ित को ट्रेन की खिड़कियों से बांध कर पीटा गया.



जबलपुर से ट्रेन में सवार हुए सुमित नाम के युवक की ट्रेन की खिड़की से बांधकर पिटाई की तस्वीरें एक यात्री ने मोबाइल में कैद कर ली. यदि यह तस्वीरें कैद नहीं हुई होती तो शायद ही इस घटना पर कोई यकीन कर पाता. तीन लोगों पर पिटाई का आरोप है. यह घटना 25 मार्च यानी होली के एक दिन बाद की है. जीआरपी इस मामले में जांच कर रही है. पर सवाल उठता है कि आरपीएफ और जीआरपी के जवान उस वक्त कहां थे जब यह सब हो रहा था.
Share:

0 comments:

Post a Comment

Advertisement

ताज़ा ख़बरें

Subscribe via E-mail :

मुख्य ख़बरें