अनुष्का शर्मा और विराट कोहली एक दूसरे के साथ फिर से वापस आने के लिए बेताब हैं।
आखिरकार उस वजह का पता चल ही गया जिसकी वजह से विराट-अनुष्का अलग हुए थे| बीच में इन दोनों के संबंध को लेकर बहुत सी चर्चाएं हुई थी , और बहुत अलग अलग बातें सामने आई थी | लेकिन एक बार फिर इन दोनों के संबंध को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है | मीडिया में छपी खबरों के मुताबिक विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा अभिनीत फिल्म बॉम्बे में 40 करोड़ रुपए लगाए थे और जब विराट ने अनुष्का से वे पैसे वापस मांगे तो दोनों के बीच अनबन हो गई और आखिरकार दोनों ने अलग- अलग होने का निर्णय ले लिया। खबरों के मुताबिक अनुष्का के एक दोस्त ने बताया है कि विराट ने फिल्म बॉम्बे वेलवेट में 40 करोड़ रुपए लगाए थे। अनुराग कश्याप द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अनुष्का के साथ रणबीर कपूर भी मुख्य किरदार में थे। वहीं करण जौहर एक माफिया के किरदार में नजर आए थे। यह एक बड़े बजट वाली फिल्म थी जिसमें कुल खर्चा 120 करोड़ रुपए आया था, लेकिन फिल्म की कहानी भ्रामक होने की वजह से इसने बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ दिया और कुल 24 करोड़ रुपए की ही कमाई कर सकी। फिल्म के असफल होने के बाद जब विराट ने अनुष्का से अपने दिए पैसों के बारे में चर्चा की तो अनुष्का बिफर पड़ीं और इसके बाद दोनों अलग- अलग होने का एक बड़ा फैसला कर डाला।यहां तक की रोष में आकर विराट ने सोशल मीडिया पर आकर अपने आपको सिंगल तक बता दिया था। बहरहाल दोनों एक बार फिर से रिश्ते में जुड़ने के लिए बेताब हैं। हाल ही में मीडिया में फैली खबरों के मुताबिक अनुष्का ने पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में भारतीय टीम की जीत के बाद विराट कोहली को फोन किया था और उनके बीच थोड़ी देर तक बातें हुई थीं। विराट कोहली आजकल विश्व कप टी20 में व्यस्त हैं। टूर्नामेंट में भारतीय टीम को अपना पहला मैच 15 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना हैं।
0 comments:
Post a Comment